10 हजार रुपए से भी कम में माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया ड्यूल रियर कैमरे वाला ये धांसू स्मार्टफोन

हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सबसे सस्ता ड्यूल कैमरे से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इन दिनों ग्राहकों पर ड्यूल कैमरे का क्रेज दिखाई दे रहा है. आप भी अगर नया फोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

Advertisement
10 हजार रुपए से भी कम में माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया ड्यूल रियर कैमरे वाला ये धांसू स्मार्टफोन

Admin

  • August 19, 2017 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सबसे सस्ता ड्यूल कैमरे से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इन दिनों ग्राहकों पर ड्यूल कैमरे का क्रेज दिखाई दे रहा है. आप भी अगर नया फोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
 
Micromax Evok Dual Note के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले  (1080 x1920 पिक्सल) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 Soc प्रोसेसर के साथ 3और 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32 GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें से एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) ये स्मार्टफोन 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है. 
 
बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है, इस फोन की बिक्री मंगलवार से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन के साथ आइडिया की ओर से 443 रुपये के रिचार्ज पर 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 3 महीने तक मिलेगी.

Tags

Advertisement