नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले जियो को कंपनियां टक्कर देने के लिए एक के बाद एक धमाकेदार प्लान लॉन्च कर रही हैं, कंपनियों की आपस की टक्कर में यूजर्स को काफी लाभ पहुंच रहा है. वोडाफोन ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 348 रुपए का एक प्लान पेश किया है.
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इसमें ग्राहकों को 1GB 3G/4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यह प्लान सभी हैंडसेट पर एक्टिव होगा, चाहे आपके पास 4जी/3जी या 2जी हैंडसेट हो. बता दें कि फिलहाल इस प्लान को राजस्थान सर्किल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है.
आप भी अगर राजस्थान में रहते हैं और इस प्लान को लेना चाहते हैं तो ये प्लान आपको राजस्थान के सभी वोडाफोन स्टोर,मिनी स्टोर और मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर पर मिल जाएंगे. केवल इतना ही नहीं आप वोडाफोन एप के जरिए भी ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते हैं. वोडाफोन का ये प्लान जियो के 309 और 399 रुपए वाले प्लान को टक्कर देगा, हालांकि जियो यूजर्स को इन प्लान्स के साथ 56 और 84 दिनों की वैधता मिल रही है.