नई दिल्ली: देश में मोबाइल यूजर की डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ-साथ अन्य स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया है. सरकार ने नोटिस में पूछा है कि आखिर उनके स्मार्टफोन में यूजर्स डाटा की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम है.
सरकार को शक है कि चाइना की स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने स्मार्टफोन के जरिए भारत के ग्राहकों की पर्सनल जानाकारियां जैसे कॉन्टैक्ट लिस्ट और मेसेजेस में मौजूद पर्सनल जानकारियां को चुरा कर उसे तीसरे देश को भेज रही हैं. सूचना एवं प्रद्यौगिकी मंत्रालय चीन समेत देश-विदेश की 21 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया है. जिसमें ऐपल, सैमसंग और भारत की माइक्रोमैक्स का नाम भी शामिल है.
26 अगस्त तक सभी कंपनियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी सरकार को देनी होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार सभी कंपनियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए सूचना एवं प्रद्यौगिकी मंत्रालय ने 28 अगस्त तक का समय दिया है. साथ में यह भी कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट भी किए जा सकते हैं कि क्या कंपनियां सुरक्षा मानकों का पालन कर रही है या नहीं.
इससे पहले खबर आई थी कि चीन से इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन प्रोड्कट भारी मात्रा में आयात हो रहा है. ऐसे में डाटा सुरक्षा का बड़ा खतरा बन गया है. जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा और डाटा को लेकर इसकी समीक्षा शुरू कर दी है. सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब डोकलाम में भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है.