नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शओमी ने हाल ही में लॉन्च किए रेडमी नोट 4 की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन नोट 5A लॉन्च को लेकर काम कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के फीचर्स और कीमत लीक होने की खबर सामने आ रही है.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, रेडमी नोट 5 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, स्पीड के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर हो सकता है, वहीं नोट 5A में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम होने की संभावना है.
फोटोग्राफी के लिएओ इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. जहां तक बात की जाए इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद है. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3080mAh की बैटरी हो सकती है.
क्या हो सकती है कीमत
रेडमी के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह इस फोन की कीमत काफी किफायती होने की उम्मीद है, जहां तक लीक हुई जानकारी की माने तो इसकी कीमत 999 यूआन (लगऊग 9600 रुपए) हो सकती है. बता दें कि लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को 21 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है.