नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस हैंडसेट निर्माता कंपनियों की कम्मर तोड़ने के लिए कंपनी ने फ्री जियो फोन लाने की तैयारी पूरी कर ली है. आज 15 अगस्त के खास मौके पर इस फोन की बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई हैं.
आज से इस फीचर फोन का इस्तेमाल शुरू हो गया है. बता दें कि आधिकारिक तौर पर इस फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के कुछ रिटेलर्स ने इसकी ऑफलाइन प्री- बुकिंग शुरू कर दी है. जियो फोन की प्री-बुकिंग के लिए आपको जियो के ऑथराइज्ड रिटेलर को आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी.
एक आधार कार्ड पर एक ही फोन की बुकिंग की जा सकती है, अगर आपके जहन में ये सवाल आ रहा है कि आप एक ही आधार कार्ड से दूसरे आटलेट पर जाकर एक और फोन की बुकिंग कर सकेंगे तो आपका ये सोचना गलत है. आधार कार्ड की डिटेल्स देने के बाद सॉफ्टवेयर में आपकी जानकारी दर्ज हो जाएगी. प्री-बुकिंग कराने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा जो आपको फोन लेते समय काम आएगा.
प्री-बुकिंग कराते समय आपको पैसे नहीं देने हैं, 24 अगस्त या आज ही अपने पास के ऑथराइज्ड रिटेलर के पास से बुकिंग कराते हैं तो आपको ये फोन 1 से 4 सितंबर के बीच मिल जाएगा. आने वाले हफ्तों में बुकिंग की संख्या बढ़ने के बाद डिलीवरी में और देरी होने की संभावना.
‘जियोफोन’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) रिलांयस के इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई होगी.
2) टाइपिंग के लिए अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है.
3) इंटरनल मेमोरी के अलावा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
4) यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
5) इस फोन को आप किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
6) इस फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया होगा जिसकी मदद से आप किसी को भी मैसेज या कॉल बेहद आसानी से कर सकेंगे.
7) रिलांयस के इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे एप्स पहले से ही प्री-इंस्टाल होकर मिलेंगे.
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इस फोन में यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का भी फीचर मिलेगा.