BSNL का ये प्लान उड़ाएगा सबकी नींद, कम कीमत में यूजर्स को दे रहा है अनलिमिटेड डेटा

टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने एक धांसू प्लान लॉन्च किया, इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें न तो स्पीड की लिमिट है और न ही डेटा इस्तेमाल करने की.

Advertisement
BSNL का ये प्लान उड़ाएगा सबकी नींद, कम कीमत में यूजर्स को दे रहा है अनलिमिटेड डेटा

Admin

  • August 14, 2017 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने एक धांसू प्लान लॉन्च किया, इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें न तो स्पीड की लिमिट है और न ही डेटा इस्तेमाल करने की. 
 
बता दें कि इस प्लान की कीमत 1099 रुपए है और इस प्लान की वैधता 30 दिन है. इस प्लान के अंर्तगत यूजर्स 30 दिनों तक अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे. वैधता समाप्त होने के बाद 3 पैसे प्रति 10KB के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएनएल ने 258,378 और 548 रुपए के तीन प्लान पेश किए हैं. 258 वाले इस प्लान में यूजर्स को 220 रुपए का टॉकटाइम और 110 मिनट का फ्री ऑ-नेट वॉयस कॉल 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा.
 
Vivo के इस स्मार्टफोन में होंगे पूरे 5 कैमरे, स्पीड के मामले में भी होगा धांसू!
 
378 रुपए वाले इस प्लान में आपको हर दिन 4GB डेटा, अनलिमिटेड ऑन-नेट और हर दिन 30 मिनट ऑफ-नेट कॉल मिलेंगी और इस पैक की वैधता तिथि 30 दिनों की होगी. इसके अलावा 548 रुपए वाले इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी इसमें ग्राहकों को हर दिन 5GB डेटा दिया जाएगा.
 
5GB डेटा की खपत के बाद आपको  80 Kbps की स्पीड मिलेगी. बता दें कि इन प्लान्स को फिलहाल बीएसएनएल ने पंजाब और गुजरात क्षेत्र के लिए पेश किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्लान्स की कीमत और फायदे सर्किल के हिसाब से अलग-अलग होंगे. 

Tags

Advertisement