नई दिल्ली : रिलायंस जियो को कांटे की टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान पेश करती रहती है, हाल ही में एयरसेल ने भी अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को जियो के मुकाबले दोगुना फायदा मिलेगा.
एयरसेल के इस प्लान की वैधता 84 दिन है, एयरसेल का ये प्लान सिर्फ वैधता के मामले में ही जियो के 399 रुपए वाले प्लान से मिलता है बाकि इसमें हर दिन ग्राहकों को एक नहीं बल्कि 2GB डेटा दिया जाएगा.
क्या है एयरसेल के इस प्लान की कीमत
एयरसेल के इस प्लान की कीमत नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में 419 रुपए और वहीं जम्मू-कश्मीर में 449 रुपए तय की गई है, साथ ही कंपनी ने जम्मू-कश्मीर के लिए एक 229 रुपए वाला प्लान भी लॉन्च किया है. 419 रुपए वाले इस प्लान में 84 दिनों में यूजर्स को 168GB डेटा, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी, इस डेटा को 3जी या 2जी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. 449 रुपए वाले प्लान में भी यही सुविधाएं दी जाएंगी.
WhatsApp में आने वाला है ये खास फीचर, जानें, कैसे आएगा आपके काम
अब बात करते हैं 229 रुपए वाले प्लान की तो इसमें 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा दिया जाएगा, यानी हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा एयरसेल से एयरसेल नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
WhatsApp में आने वाला है ये खास फीचर, जानें, कैसे आएगा आपके काम