Advertisement
  • होम
  • टेक
  • भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए पावरफुल साउंड वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स, कीमत है सिर्फ…

भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए पावरफुल साउंड वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स, कीमत है सिर्फ…

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स लेवल बॉक्स स्लिम और बॉटल ऐंड स्कूप स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
  • August 12, 2017 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स लेवल बॉक्स स्लिम और बॉटल ऐंड स्कूप स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर ब्लूटूथ स्पीकर्स खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें  कि कंपनी ने इनकी कीमत रुपए तय की है.
 
सैमसंग ने ‘लेवल एक्टिव’ और ‘रेकटेंगल’ हेडसेट्स भी लॉन्च किए हैं. लेवल बॉक्स स्लिम’ 8 वॉट के ब्लूटूथ स्पीकर्स और पॉवरबैंक को ड्यूल कांबिनेशन है, इतना ही नहीं  ये डिवाइस आईपीएक्स 7 से लैस है यानी की ये डिवाइस हल्की बारिश को आसानी से झेल सकती है. बैटरी बैकअप की बात करें इसमें 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 घंटों तक म्यूजिक प्लैबैक कर सकती है. 
 
बता दें कि सैमसंग लेवल बॉक्स स्लिम की कीमत 6,699 रुपए, बॉटल स्पीकर की कीमत 4,999 रुपए और स्कूप स्पीकर की कीमत 2,799 रुपए तय की गई है. रेक्टेंगल हेडसेट’ पावरफुल उंड से लैस है और टैंगल फ्री फैब्रिक केवल के साथ आता है. इसकी कीमत मार्केट में 1899 रुपए है.

Tags

Advertisement