नई दिल्ली. भारत में शाओमी रेडमी नोट 4 का खुमार लोगों के ऊपर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि लोग इस कंपनी के हैंडसेट को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने दावा किया है कि उसने महज 6 महीने के भीतर भारत में 50 लाख Xiaomi Redmi Note 4 हैंडसेट बेच डाले हैं.
बता दें कि रेडमी नोट 4 जनवरी 2017 में मार्केट में आया था. मगर कंपनी ने बिक्री का यह आंकड़ा मात्र 6 महीने में छू लिया है. यही वजह है कि इंडिया के मार्केट में ये बेस्ट सेलर बना हुआ है और मोबाइल की दुनिया का बाहुबली बन गया है.
Xiaomi के मनू कुमार जैन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि Redmi Note 4 23 जनवरी से 23 जुलाई के बीच इन 6 महीने के बीच में 50 लाख से अधिक बेच डाले हैं. साथ ही कंपनी की ओर से ये कहा गया है कि शाओमी रेडमी नोट 4 भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला फोन बन गया है.
कंपनी ये भी कहा कि इस साल दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में रेडमी नोट 4 की हिस्सेदारी 7.2 प्रतिशत रही. इन आंकड़ों के आधार पर जानकारी दी गई है कि भारत में ऑनलाइन बिकने वाला हर चौथा हैंडसेट रेडमी नोट 4 ही है.
इस सफलता का जश्न मनाने के क्रम में शाओमी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेन मोज़ैक बना रही है. ग्रेन मोजैक यानी अनाज से तैयार किया गया मोज़ैक. कंपनी के मुताबिक Redmi Note 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है और इस मौके पर 6,000 स्क्वायर फिट में 40 हजार किलो अनाज का इस्तेमाल कर मोजेक बनाया गया है.
बता दें कि शाओमी का रेडमी नोट 4 फोन मार्केट में अब तक का सबसे सक्सेफुल सेट रहा है. भारतीय बाजार में रेडमी के सीरिज ने धमाल मचा दिया है. यही वजह है कि स्मार्टफोन के मामले में भारत में ये कंपनी दूसरे स्थान पर बनी हुई है.