Advertisement
  • होम
  • टेक
  • धूम मचा रहा है Nokia का ये शानदार स्मार्टफोन, अमेजन पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

धूम मचा रहा है Nokia का ये शानदार स्मार्टफोन, अमेजन पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया एक बार फिर मार्केट पर अपनी धाक जमाने के लिए एक के बाद एक धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है.

Advertisement
  • August 11, 2017 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया एक बार फिर मार्केट पर अपनी धाक जमाने के लिए एक के बाद एक धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, 23 अगस्त को लॉन्च होने वाले नोकिया के अगले स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 14 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. 
 
अमेजन पर अब तक नोकिया 6 स्मार्टफोन के लिए 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14999 रुपए तय की है. आप भी अगर अमेजन प्राइम मेंबर हैं और अगर आप फोन खरीदने समय अपने अमेजन पे बैलेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा, इसी के साथ महंगाई के इस दौर में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन भी 5 महीने के लिए ग्राहकों को 249 रुपए प्रति माह पर 10GB डेटा भी दे रही है.  
 
 
किंडल ई-बुक्स पर भी 300 रुपए तक और मेक मॉय ट्रिप पर 2500 रुपए तक की छूट (1800 रुपए होटल और 700 रुपए फ्लाइट) मिलेगी. स्मार्टफोन डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इस फोन में तेज आवाज के लिए डुअल एंप्लिफायर भी दिया गया है.
 
कैमरा
 
कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश से लैस है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. नोकिया का ये नया फोन डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी से लैस है. 
 
 
लोगों में बढ़ता जा रहा है ‘Sarahah’ का क्रेज, ऐसे काम करता है ये एप
 
फीचर्स
 
एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलने वाले नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 4GB रैम दी गई है. इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है. डुअल सिम वाले इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. नोकिया 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है. इस फोन का होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. 

लोगों में बढ़ता जा रहा है ‘Sarahah’ का क्रेज, ऐसे काम करता है ये एप

Tags

Advertisement