नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है, हाइक मैसेंजर के बाद अब व्हॉट्सएप भी जल्द ही अपने यूजर्स को एक कमाल का फीचर देने जा रहा है. एप पर पैसे भेजने का फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए इंस्टेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा शुरू करने वाली है.
इस फीचर की मदद से आप महज चंद सेकेंड में किसी को भी पैसे भेज सकेंगे, बता दें कि इस फीचर को हाल ही में रिलीज हुए व्हॉट्सएप के बीटा वर्जन में देखा गया है. एक ब्लॉग के मुताबिक, व्हॉट्सएप (एंड्रॉयड) 2.17.285 बीटा में पेमेंट फीचर के लिए एक अलग पेज है. इस फीचर के आने के बाद कोई भी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकेगा. बता दें कि UPI आधार के जरिए काम करता है.
गौरतलब है कि व्हॉट्सएप से पहले इस फीचर को वीचैट और हाइक मैसेंजर ने अपने एप में दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि व्हॉट्सएप में इस फीचर के आने के बाद डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. नोटबंदी के बाद से एक-एक कर सभी एप कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट सर्विस का ऑप्शन जोड़ने में लगी हुई हैं.