नई दिल्ली : एप्पल लवर्स बेसब्री से आईफोन के लॉन्च होने का इंतजार करते हैं, इस वक्त यूजर्स कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 के लेकर इंतजार कर रहे हैं. खुशखबरी की बात यहां ये है इसी के साथ कंपनी आईफोन 7 का भी अपडेट वर्जन लॉन्च कर सकती है. Apple अपनी 10वीं सालगिरह पर iPhone 8 का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च कर सकती है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 7S, आईफोन 7s प्लस में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम हो सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन 8 में 5.8 इंच की ओलईडी स्क्रीन दी जाएगी और पहली बार कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से होम बटन को हटाने जा रही है. आईफोन 7 की थी लेकिन आईफोन 7 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
आईफोन 8 में टच आईडी दी जा सकती है जिसकी मदद से यूजर्स अपने आईफोन को अनलॉक कर सके, लेकिन अभी ये बात साफ नहीं है कि कंपनी इसे स्क्रीन के नीचे देगी या टच आईडी को किसी नई जगह पर प्लेस किया जाएगा. फेस आईडी (आईरिस टेक्नोलॉजी) और टच आईडी से यूजर्स अपने आईफोन को अनलॉक कर सकेंगे.
बता दें कि एप्पल सितंबर में आईफोन 8 को लॉन्च कर सकती है, विश्लेषकों का मानना है कि इस स्मार्टफोन की कीमत थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है. ऐसी संभावना है कि आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 1200$ (लगभग 77,332 रुपए) हो सकती है.