Advertisement
  • होम
  • टेक
  • जियोफोन के लिए लॉन्च होगा ‘व्हॉट्सएप’ का खास वर्जन!

जियोफोन के लिए लॉन्च होगा ‘व्हॉट्सएप’ का खास वर्जन!

रिलायंस जियो के फ्री जियोफोन के बाद से तहलका मच गया है, अब ग्राहकों के लिए एक ओर खुशखबरी की खबर सामने आ रही है. इस फोन के ऐलान के बाद लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं जैसे कि इसमें व्हॉट्सएप चलेगा या नहीं?

Advertisement
  • August 5, 2017 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रिलायंस जियो के फ्री जियोफोन के बाद से तहलका मच गया है, अब ग्राहकों के लिए एक ओर खुशखबरी की खबर सामने आ रही है. इस फोन के ऐलान के बाद लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं जैसे कि इसमें व्हॉट्सएप चलेगा या नहीं?
 
आपके भी जहन में अगर ये सवाल आ रहा है तो आज हम आपके मन में उठते इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस व्हॉट्सएप से बातचीत कर रही है. रिलायंस चाहती है कि व्हॉट्सएप का एक खास वर्जन बनाया जाए जो जियोफोन में सपोर्ट करे, फिलहाल अभी ये शुरुआती स्टेज पर है.
 
 
‘जियोफोन’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) रिलांयस के इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई होगी.
2) टाइपिंग के लिए अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है.
3) इंटरनल मेमोरी के अलावा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
4) यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
5) इस फोन को आप किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
6) इस फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया होगा जिसकी मदद से आप किसी को भी मैसेज या कॉल बेहद आसानी से कर सकेंगे.
7) रिलांयस के इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे एप्स पहले से ही प्री-इंस्टाल होकर मिलेंगे.
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इस फोन में यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का भी फीचर मिलेगा.
 
 
गौरतलब है कि जियोफोन में पहले से ही जियो के कई एप्स मौजूद होंगे, इसमें जियो चैट भी शामिल है जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस. बजट स्मार्टफोन्स और स्लो इंटरनेट चलने वाले फोन के लिए कंपनियां अपने लाइट वर्जन लॉन्च करती है, इसलिए उम्मीद है कि जियो फोन के लिए भी एक व्हॉट्सएप का खास वर्जन लॉन्च हो सकता है.

Tags

Advertisement