सैमसंग के इस खूबसूरत स्मार्टफोन में हैं दो डिस्पले, जानें इसकी खूबियां

सैमसंग लवर्स के लिए एक खास खबर है, कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. SM- G9298 स्मार्टफोन की एक खासियत भी है.

Advertisement
सैमसंग के इस खूबसूरत स्मार्टफोन में हैं दो डिस्पले, जानें इसकी खूबियां

Admin

  • August 4, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सैमसंग लवर्स के लिए एक खास खबर है, कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. SM- G9298 स्मार्टफोन की एक खासियत भी है, आप भी अगर नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन यकीनन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप हो सकता है.
 
SM- G9298 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 4.2 इंच की एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है, इस स्मार्टफोन के अंदर और एक टॉप पर स्क्रीन दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं. 
 
4) इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई होगी. 
 
इस स्मार्टफोन में क्या है खास
 
इस स्मार्टफोन की खास बात इसमें दी गई दो डिस्पले है और साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग दी गई है. इसमें हमेशा ऑन रहने वाली एक डिस्पले भी दी गई है. बता दें कि फिलहाल इसे चीन के लिए ही लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसे बाकी देशों में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है. इस स्मार्टफोन को लीडर 8 भी कहा जा रहा है, गौरतलब है कि पिछले साल सैमसंग ने W2017 में इस फोन को लॉन्च किया था.
 

Tags

Advertisement