नई दिल्ली : 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ‘राखी पे सौगात’ ऑफर पेश किया है. हाल ही में कंपनी तीन नए प्लान्स भी पेश किए हैं. आप भी अगर कम कीमत में किसी बेहतरीन ऑफर की तलाश में हैं तो ये प्लान यकीनन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित होगा.
बीएसएनएल के इस नए प्लान की कीमत 74 रुपए तय की गई है, इस प्लान के अंर्तगत यूजर्स को 74 रुपए के टॉकटाइम के साथ 1GB डेटा भी मिलेगा. इसी के साथ बीएसएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 5 दिन है. बीएसएनएल के निर्देशक आर के मित्तल ने कहा कि फेस्टिवल परंपरा को जारी रखते हुए कुछ ऐसे प्लान पेश किए हैं जिनमें ग्राहकों को 18 फीसदी एक्सट्रा टॉकटाइम के साथ 1GB फ्री डेटा दिया जाएगा.
इसके लिए यूजर्स 189 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं. पंजाब और गुजरात के लिए बीएसएनएल ने 258,378 और 548 रुपए के तीन प्लान पेश किए हैं. 258 वाले इस प्लान में यूजर्स को 220 रुपए का टॉकटाइम और 110 मिनट का फ्री ऑ-नेट वॉयस कॉल 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा. 378 रुपए वाले इस प्लान में आपको हर दिन 4GB डेटा, अनलिमिटेड ऑन-नेट और हर दिन 30 मिनट ऑफ-नेट कॉल मिलेंगी और इस पैक की वैधता तिथि 30 दिनों की होगी.
इसके अलावा 548 रुपए वाले इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी इसमें ग्राहकों को हर दिन 5GB डेटा दिया जाएगा. 5GB डेटा की खपत के बाद आपको 80 Kbps की स्पीड मिलेगी.