फेसबुक ला रहा है सबसे लेटेस्ट ‘वीडियो चैट’ डिवाइस, जानें क्या है इसमें खास

फेसबुक अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए अपनी सर्विस को अपडेट करता रहता है, इस बार कंपनी अपने एप में नहीं बल्कि एक नई 'वीडियो चैट' डिवाइस पर काम कर रहा है.

Advertisement
फेसबुक ला रहा है सबसे लेटेस्ट ‘वीडियो चैट’ डिवाइस, जानें क्या है इसमें खास

Admin

  • August 3, 2017 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : फेसबुक अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए अपनी सर्विस को अपडेट करता रहता है, इस बार कंपनी अपने एप में नहीं बल्कि एक नई ‘वीडियो चैट’ डिवाइस पर काम कर रहा है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फेसबुक का पहला मेजर हार्डवेयर प्रोजक्ट होगा. इस डिवाइस को बिल्डिंग 8 लैब में तैयार किया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक इस डिवाइस की घोषणा कर इस डिवाइस पर से पर्दा उठा सकती है.     
 
 
क्या होगा इस डिवाइस में खास
 
फेसबुरक की ये डिवाइस स्मार्ट कैमरा टेक्नोलॉजी और लार्ज स्क्रीन के साथ आएगा जिससे यूजर्स को वीडियो कॉलिंग करते समय एक ही घर में होने जैसा एहसास होगा. बता दें कि डिवाइस की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. गौरतलब है कि पिछले साल फेसबुक ने बिल्डिंग 8 लैब को हार्डवेयर प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए बनाया था, इस लैब प्रोजक्ट को गूगल के पूर्व इग्जेक्यूटिव रेजिना दुगन लीड कर रहे हैं.
 
 
स्मार्ट रोबोट भी बना रहा है फेसबुक
 
वीडियो कॉलिंग डिवाइस के अलावा फेसुबक यूजर्स के साथ इंटरेक्ट करने के लिए एक ‘टॉकिंग रोबोट’ भी बना रहा है. इस रोबो में एप्पल सिरी और अमेजन एलेक्सा की तरह ही वॉयस असिस्टेंट फीचर्स शामिल होगा. आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस रोबोट की जरूरत क्या है तो बता दें कि एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक इस रोबोट को यूजर्स की समस्याएं सुलझाने के लिए बना रही है. बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से इस रोबोट को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. 
 

Tags

Advertisement