Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब मनोरंजन होगा दोगुना, वोडाफोन प्ले में जुड़े 12 डिस्कवरी चैनल्स

अब मनोरंजन होगा दोगुना, वोडाफोन प्ले में जुड़े 12 डिस्कवरी चैनल्स

टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के आने के बाद से काफी हलचल मची हुई है, ऐसे में कंपनियां अपनी सर्विस को बेहतर बनाने और यूजर्स को नई सर्विस देने की हौड़ में लगी हुई हैं. वोडाफोन ने भी हाल ही में अपने 'वोडाफोन प्ले' का विस्तार करते हुए 12 डिस्कवरी चैनल्स को जोड़ा है

Advertisement
  • August 3, 2017 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के आने के बाद से काफी हलचल मची हुई है, ऐसे में कंपनियां अपनी सर्विस को बेहतर बनाने और यूजर्स को नई सर्विस देने की हौड़ में लगी हुई हैं. वोडाफोन ने भी हाल ही में अपने ‘वोडाफोन प्ले’ का विस्तार करते हुए 12 डिस्कवरी चैनल्स को जोड़ा है.
 
वोडाफोन ने डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स के साथ साझेदारी का ऐलान करते हुए अपने वोडाफोन प्ले का विस्तार किया है. अब यूजर्स को डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स के 12HD और SD चैनल ‘वोडाफोन प्ले’ पर उपलब्ध होंगे. डिस्कवरी चैनल, टीएलसी, एनिमल प्लैनेट, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड, डिस्कवरी साइन्स, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, इन्वेस्टिगेश डिस्कवरी(आईडी),एनिमल प्लैनेट एचडी वर्ल्ड, टीएलसी एचडी वर्ल्ड, डिस्कवरी तमिल और स्पोर्ट चैनल डीस्पोर्ट का पोर्टफोलियो अब वोडाफोन प्ले पर भी देखने को मिलेंगे.
 
आज के इस युग में स्मार्टफोन हर किसी की जान बन गया है, ऐसे में युवा पीढ़ी के लोग मोबाइल पर ही हमेशा मनोरंजन तलाश करते हैं. आप भी अगर इन्हीं में से एक हैं तो बता दें कि वोडाफोन प्ले वन-स्टॉप एंटरटेनमेंट की भूमिका अदा करता है. नई फिल्में, लोकप्रिय शो, लाइव टीवी, लेटेस्ट म्यूजिक इस एप में हर तरह का एंटरटेनमेंट कंटेट मिलता है. 
 
इस साझेदारी पर वोडाफोन इंडिया के नेशनल हैड (वीएएस एवं कंटेंट) दीपांकर घोषाल ने कहा कि ये एप एक सिंगल विंडो है जहां यूजर्स को विभिन्न भाषाओं में कंटेंट पेश करता है. डिस्कवरी के साथ इस साझेदारी से हमारी इन्फोटेनमेंट कैटेगरी मजबूत बनेगी. साझेदारी पर डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स इंडिया में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट विजय राजपूत ने कहा कि मीडिया इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में हमारा लक्ष्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. हमें इस बात की खुशी है कि अब वोडाफोन प्ले सब्सक्राइबर जब चाहें डिस्कवरी चैनल्स का लुत्फ उठा सकेंगे. 

Tags

Advertisement