Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp को टक्कर देने के लिए Paytm लाएगा मैसेंजर एप

Whatsapp को टक्कर देने के लिए Paytm लाएगा मैसेंजर एप

व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए पेटीएम ने भी मैसेजिंग सर्विस लाने का मन बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सऐप इस सर्विस को अगस्त के अंत में लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
  • August 2, 2017 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए पेटीएम ने भी मैसेजिंग सर्विस लाने का मन बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सऐप इस सर्विस को अगस्त के अंत में  लॉन्च कर सकता है. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने मौजूदा ऐप पर इस नए फीचर को एड करेगी. इसके बाद पेटीएम यूजर्स चैट, ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे.
 
अब यह देखना भी रोचक होगा की फेसबुक और वाट्सएप के बाद यूजर इसको कितना पसन्द करते हैं।. वैश्विक स्तर की बात करे तो प्रतिदिन एक अरब उपभोक्ता वाट्सएप का उपयोग करते हैं.
 
बता दें कि कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि वाट्सएप डिजिटल पेमेंट मार्केट में आने की तैयारी में हैं, जिसमे पेटीएम का बाजार भारत में अच्छा बाजार है. ताजा रिपोर्ट्स की माने तो फरवरी में उसके 20 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं जो माह में कम से कम एक बार ऑनलाइन दिखाई देते हैं. 
 
 
पिछले साल नोटबंदी होने के बाद से देश में ई पेमेंट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. पेटीएम जैसी कंपनियों का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा था. एक रिपोर्ट की मानें तो 2020 तक भारत में डिजिटल पेमेंट दस गुना बढ़कर 500 अरब डॉलर (करीब 32 लाख करोड़ रुपये) के हो जाएंगे.

Tags

Advertisement