Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 12वीं के ‘होनहार’ के सपनों को गूगल ने दी उड़ान, मिला डेढ़ करोड़ के पैकेज का ऑफर

12वीं के ‘होनहार’ के सपनों को गूगल ने दी उड़ान, मिला डेढ़ करोड़ के पैकेज का ऑफर

गूगल में नौकरी करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन आखिर कितनों का ये सपना साकार होता है. पढ़ाई-लिखाई में एक एवरेज छात्र ने जो कमाल कर दिखाया उससे सभी की आंखें चौंदया गई हैं, एक सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल से अभी IT स्ट्रीम में 12वीं करने वाले हर्षित शर्मा को सर्च इंजन गूगल ने नौकरी ऑफर की है.

Advertisement
  • July 31, 2017 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़ : गूगल में नौकरी करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन आखिर कितनों का ये सपना साकार होता है. पढ़ाई-लिखाई में एक एवरेज छात्र ने जो कमाल कर दिखाया उससे सभी की आंखें चौंदया गई हैं, एक सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल से अभी IT स्ट्रीम में 12वीं करने वाले हर्षित शर्मा को सर्च इंजन गूगल ने नौकरी ऑफर की है.
 
कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी से हर्षित काफी खुश है, हर्षित ने कहा कि मैं अपनी इस खुशी को शब्दों में बंया नहीं कर सकता लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो जैसे मेरा सपना साकार हो गया हो. बता दें कि शुरुआत में एक साल हर्षित को ट्रेनिंग पर रखा जाएगा और इसके लिए हर माह उसे 4 लाख रुपए सैलरी दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रति माह 12 लाख रुपए सैलरी दी जाएगी, यहां वह ग्राफिक डिजाइनर के पद पर नियुक्त किए गए हैं.
 
 
एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान हर्षित ने कहा कि जब मैं 10 साल का था मुझे तभी से ग्राफिक डिजाइनिंग सिखना काफी पसंद था. इसके बाद हर्षित ने ठान लिया था कि वह गूगल में नौकरी करेगा और तब ही से उसने कड़ी मेहनत करना शुरू किया. बता दें कि हर्षित ने अपने अंकल रोहित शर्मा से ग्राफिक डिजाइनिंग की ट्रेनिंग ली. 7 अगस्त को ट्रेनिंग के लिएओ कैलिफोर्निया जाएगा. 
 
मैंने अपनी अंकल से सिखना शुरू किया लेकिन धीरे-धीरे ये मेरा जुनून बन गया. अपनी इस कामयाबी का श्रेय हर्षित ने अपने अंकल को देते हुए कहा कि आज मुझे जो भी कुछ मिला है वह मेरे अंकल की वजह से मिला है क्योंकि मैंने डिजाइनिंग सिखने के लिए किसी भी संस्थान में दाखिला नहीं लिया था. 

Tags

Advertisement