Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब Google Map बताएगा बसों का रियल टाइम लोकेशन

अब Google Map बताएगा बसों का रियल टाइम लोकेशन

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने अपनी Android और IOS के गूगल मैप एप सेवा में कुछ आकर्षक परिवर्तन किए है.

Advertisement
  • July 27, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने अपनी Android और IOS के गूगल मैप एप सेवा में कुछ आकर्षक परिवर्तन किए है. एप के इस नए फीचर्स के बाद हम बस की रियल टाइन लोकेशन देख सकेंगे. गूगल ने इसकी शुरुआत कोलकाता से की हैं.
 
कोलकाता मे 21 जुलाई को गूगल ने पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(WBTC) के सहयोग से बसों की आने-जाने की रियल टाइम की जानकारी को गूगल मैप में दर्ज किया ताकि लोगों की यात्रा और आसान बन सके.
 
 
इस फीचर को यूज़ करने के लिए यूज़र्स को गूगल मैप एप मे जाकर पहले लोकेशन का नाम देना होगा, फिर गेट डायरेक्शन आप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर वो पहले से सलेक्ट नहीं है तो ‘transit’ आइकन पर क्लिक करके बस का टाइम और उसका रुट देख सकते हैं. इसी में बस की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी भी हरे रंग में शो होती दिखाई देगी. 
 
 
यह नया फीचर Android और iOS दोनों में काम करेगा. WBTC के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन अपनी सर्विस लोगों के लिए और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है.  

Tags

Advertisement