Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 2G नेटवर्क पर भी हाई स्पीड से दौड़ेगा LinkedIn का नया एप

2G नेटवर्क पर भी हाई स्पीड से दौड़ेगा LinkedIn का नया एप

टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते प्रोफेशनल नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन ने हाल ही में अपने यूजर्स की सहुलियत के लिए भारत में 'लिंक्डइन लाइट' एप लॉन्च किया है.

Advertisement
  • July 20, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते प्रोफेशनल नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन ने हाल ही में अपने यूजर्स की सहुलियत के लिए भारत में ‘लिंक्डइन लाइट’ एप लॉन्च किया है.
 
भारत में 42 मिलियन लोग लिंक्डइन का इस्तेमाल करते हैं. लिंक्डइन कंट्री मैनेजर (भारत) अक्षय कोठारी ने एक बयान में कहा कि हमें इस बात की उम्मीद है कि भारत में जिन भी क्षेत्रों में इंटरनेट की स्पीड स्लो  आती है वहां लाइट एप यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा.
 
 
इस एप को लिंक्डइन की आर एंड डी टीम (बेंगलुरु) ने डेवलेप किया है, इसी कारण इस एप को सबसे पहले भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. बता दें कि लिंक्डइन लाइट एप लाइट मोबाइल वेबसाइट की सफलता से प्रेरित है जिसे सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. बता दें कि जल्द ही कंपनी 60 से अधिक देशों में मोबाइल वेब संस्करण और लाइट एंड्रॉइड एप को लॉन्च करने की तैयारी में है.
 
क्या है एप की खासियत
 
आपके भी स्मार्टफोन में अगर स्टोरेज की प्रोब्लम रहती है तो ये एप लो एंड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा. लाइट एप 2G नेटवर्क पर मजह 5 सेकेंड में ओपन हो जाएगा और इस एप का साइज सिर्फ 1MB है. लाइट एप 80 फीसदी तक कम डेटा की खपत करता है.

Tags

Advertisement