नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवे ने टेक्नोलॉजी में तेजी से आ रहे बदलाव और अपने यूजर्स को नए फीचर्स देने के लिए एक प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आप भी अगर अपने पुराने हैंडसेट के हीट(गर्म) और हैंग होने से परेशान रहते हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें इस शानदार स्मार्टफोन के खास फीचर्स.
Honor 9 Premium के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.15 इंच की डिस्प्ले(1080×1920) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.4GHz ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर के साथ इसमें 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल कैमरा सैटअप है, इसमें एक 20 और दूसरा 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
बता दें कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल कंपनी ने इटली में लॉन्च किया है, इस फोन की कीमत 450 यूरो (लगऊग 33,400 रुपए) तय की है. स्विटजरलैंड में इसके लिए प्री-बुकिंग भी की जा सकती है, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है. आप इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड, ग्रे और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.