Advertisement
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अहम जानकारियां हुई लीक!

रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अहम जानकारियां हुई लीक!

पिछले साल टेलीकॉम मार्केट में आई रिलायंस जियो ने आते ही सभी कंपनियों को कांटे की टक्कर दी जिसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को पहुंचा, कंपनी आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लेकर आती है जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आती है लेकिन आज जियो यूजर्स के लिए अबतक की सबसे बुरी खबर सामने आ रही है.

Advertisement
  • July 10, 2017 5:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पिछले साल टेलीकॉम मार्केट में आई रिलायंस जियो ने आते ही सभी कंपनियों को कांटे की टक्कर दी जिसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को पहुंचा, कंपनी आए दिन अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लेकर आती है जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आती है लेकिन आज जियो यूजर्स के लिए अबतक की सबसे बुरी खबर सामने आ रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, करीब 12 करोड़ जियो यूजर्स का डेटा एक वेबसाइट पर लीक हो गया है जिसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित कई अन्य अहम जानकारियां हैं. magicapk.com पर इस डेटा के लीक होने का दावा किया जा रहा है, साथ ही ये भी खबर आई है कि साइट पर जियो यूजर्स की पूरी जानकारी ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई थी. बता दें कि जब से ये मामला सामने आया है तब ही से ये साइट ओपन नहीं हो रही है.
 
 
यूजर्स किस सर्किल से हैं इस बात की भी जानकारी लीक हुई है, फिलहाल इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि सभी यूजर्स का डेटा वेबसाइट पर अपलोड हुआ है या नहीं. 
 
लीक पर कंपनी का बयान
 
यूजर्स के डेटा लीक होने पर कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि लीक हुआ डेटा सही नहीं है और ना ही लीक हुई जानकारी का कोई पुख्ता प्रमाण है. यूजर्स के डेटा हाई-सिक्योरिटी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि यूजर्स के डाटा को कंपनी केवल ऑथराइज्ड लोगों के साथ ही शेयर करती है. बता दें कि कंपनी ने कहा कि ग्राहकों का डाटा सेफ है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Tags

Advertisement