नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी नूबिया ने हाल ही में सेल्फी लवर्स के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल रियर कैमरा सैटअप है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि ये स्मार्टफोन कम लाइट में भी बेहतर इमेज क्वॉलिटी देने में सक्षम है.
Nubia M2 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले(1920×1080) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए डूयल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का सैटअप है और सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है.
बता दें कि अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इस फोन की सेल कल से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू होगी. भारत में सिर्फ ऐमजॉन प्राइम यूजर्स अभी इसे खरीद सकेंगे. नूबिया एम2 दो कलर गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है. बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए तय की गई है.