Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 5000mAh बैटरी से लैस होगा Moto का ये शानदार स्मार्टफोन,12 जुलाई को होगा लॉन्च

5000mAh बैटरी से लैस होगा Moto का ये शानदार स्मार्टफोन,12 जुलाई को होगा लॉन्च

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटो जल्द ही भारत में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर अपने फोन के गर्म होने से परेशान हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Advertisement
  • July 6, 2017 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटो जल्द ही भारत में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर अपने फोन के गर्म होने से परेशान हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
 
बता दें कि 12 जुलाई को मोटो E4 प्लस भारत में लॉन्च होगा, कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए गए हैं. बता दें कि इवेंट के दौपान ही इसकी कीमत के बारे में खुलासा किया जाएगा लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत मोटो E4 से तो ज्यादा ही रखी जाएगी. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोन का एक टीजर भी जारी किया है.
 
 
Moto E4 Plus के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले(720*1280) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को जून महीने में क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर  (करीब 11,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था,
 

Tags

Advertisement