नई दिल्ली : इन दिनों लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हॉट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देने के लिए काम करती रहती है. हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स दिए हैं.
अब व्हॉट्सप में आप किसी भी टेक्स्ट फॉन्ट को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रो कर सकेंगे, गौरतलब है कि अभी तक ऐसा करने यूजर्स को कोड्स का इस्तेमाल करना होता था लेकिन इन कोड्स को याद रखना आसान नहीं था, यूजर्स की इसी परेशानी को देखते हुए कंपनी ने टेक्स्ट फॉन्ट को चेंज करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है.
इमोजी सर्च
कई ऐसी बाते होती हैं जिन्हें हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते जिसके लिए हम अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुंचाने के लिए अक्सर इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. कौन सा इमोजी किस फिलिंग को व्यक्त करता है इसे समझना मुश्किल होता है, अब यूजर्स अपने मन के मुताबिक इमोजी सर्च कर सकेंगे और अपने दोस्तों को भेज सकेंगे.
बता दें कि ये दोनों फीचर्स फिलहाल कुछ ही बीटा वर्जन पर उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप बीटा यूजर नहीं है तो आप एपीके मिरर से भी लेटेस्ट बीटा इनंस्टाल कर सकते हैं.