नई दिल्ली : क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपने कुछ ही दिन पूर्व अपने डेटा पैक का रिचार्ज किया हो और बिना ज्यादा इस्तेमाल किए वो खत्म हो गया जिसकी आपको जानकारी नहीं जिस वजह से आपको बैलेंस जीरो हो गया हो.
कई बार ऐसा होता है कि हम मोबाइल डेटा बंद करना भूल जाते हैं जिस वजह से डेटा खत्म होने पर हमारा मेन बैलेंस खत्म हो जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने डेटा और अचानक से कट जाने वाले पैसे को बचा सकते हैं.
टिप्स
1) सबसे ज्यादा इंटरनेट एप्स को अपडेट करने में खर्च हो जाता है, बता दें कि एप्स इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं जिस वजह से खुद ही अपडेट हो जाते हैं लेकिन आप ऐसा होने से रोक सकते हैं. प्ले स्टोर में जाकर ऑटो अपडेट को ऑफ कर दें और साथ ही अपडेट ओवर वाई-फाई पर क्लिक करें.
2) इन दिनों लोग एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए सबसे ज्यादा व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एप आपका ढेर सारा मोबाइल डेटा यूज करता है. एप पर आने वाली तस्वीरें और वीडियो अपने आप ही डाउनलोड हो जाती हैं जिस वजह से मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है. एप सेटिंग्स में जाए-चैट और कॉल्स पर क्लिक करें- मीडिया ऑटो डाउनलोड पर जाएं- अू ऑटो डाउनलोड ओवर वाई-फाई पर क्लिक करें.
3) व्हॉट्सएप और फेसबुक दो ऐसे एप्स हैं जिन्हें हर कोई सबसे ज्यादा यूज करता है, ऐसे में जब आप भी फेसबुक एप को ओपन करते हुए हाल ही में अपडेट के बाद अब वीडियो ऑटो प्ले होने लगते हैं जिस कारण आपका डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. ऐसा होने से बचाने के लिए एप सेटिंग्स में जाएं-ऑटोप्ले ऑप्शन पर क्लिक कर इसे ऑफ कर दें.