नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर जीएसटी आने से पहले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रूक जाएं क्योंकि ये दोनों ही हैंडसेट्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
वीवो X9 और X9 प्लस को 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. एक अंग्रेजी वेबसाइट टीना लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो एक्स9एस प्लस में 5.85 इंच की फुल एचडी (1080*1920) की स्क्रीन दी गई होगी, साथ ही फोन को सुपरफास्ट बनाने के लिए इसमें 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई होगी. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का सबसे नवीनतम वर्जन 7.1.1 दिया होगा.
Vivo X9s में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट पैनल पर डुयूल कैमरा सेटअप होने की बात उम्मीद है जिसमें एक लैंस 20 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है.