Advertisement
  • होम
  • टेक
  • जल्द ही फेसबुक लाएगा Live के लिए नया एप, मिलेंगे ये नए फीचर्स

जल्द ही फेसबुक लाएगा Live के लिए नया एप, मिलेंगे ये नए फीचर्स

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही यूजर्स के लाइव अनुभव को शानदार बनाने के लिए कंपनी एक नया एप लॉन्च करेगी.

Advertisement
  • June 27, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही यूजर्स के लाइव अनुभव को शानदार बनाने के लिए कंपनी एक नया एप लॉन्च करेगी. इस एप से लाइव कटेंट को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा.
 
कंपनी अपने नए एप में लाइव क्रिएटिव किट भी मुहैया कराएगी जिसकी मदद से यूजर्स लाइव वीडियो के समय आउट्रोज, कस्टम स्टीकर्स और फ्रेम्स ऐड किए जा सकेंगे. कंपनी जल्द ही इसकी टेस्टिंग Mentions एप में सीमित यूजर्स के साथ की जाएगी.
 
 
कंपनी ने फिलहाल अभी एप में ऑडियो के ऑप्शन को भी एड कर दिया है, इस फीचर का फायदा ये है कि आप सिर्फ ऑडियो के साथ लाइव जाना चाहें तो जा सकते हैं. बता दें की ये फीचर एप में वीडियो ऑप्शन के साथ ही दिया गया है.

Tags

Advertisement