Advertisement
  • होम
  • टेक
  • OnePlus5 स्मार्टफोन की ब्रिकी शुरू, यहां से खरीदें

OnePlus5 स्मार्टफोन की ब्रिकी शुरू, यहां से खरीदें

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च किया था. काफी समय से ग्राहक इस फोन का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement
  • June 26, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च किया था. काफी समय से ग्राहक इस फोन का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद अब 27 जून से OnePlus 5 को ओपन सेल में अमेजन इंडिया, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
 
5.5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन के फीचर्स पर गौर किया जाए तो इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है. यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसमें ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड भी दिया गया है. जिससे आईफोन 7 का लुक मिलता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
 
मैमोरी
गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 के साथ ही फोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 GB/6GB की रैम दी गई है. जिसमें 64GB/128GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. 
 
 
कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है. साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 3300 mAh की बैटरी मिलेगी. जो कि नॉन रिमूवेबल होगी.
 
कीमत
भारत में वनप्लस 5 की 6 GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32999 रुपये है और इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37999 रुपये है.

Tags

Advertisement