Advertisement
  • होम
  • टेक
  • करप्ट हुए मेमोरी कार्ड को महज 2 मिनट में ऐसे करें ठीक

करप्ट हुए मेमोरी कार्ड को महज 2 मिनट में ऐसे करें ठीक

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अक्सर वायरस आने की वजह से कार्ड खराब या करप्ट होने के साथ-साथ डेटा डिलीट भी हो जाता है, ऐसे में डेटा रिकवर करना मुश्किल होता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मेमोरी कार्ड को घर पर ही ठीक कर सकेंगे.

Advertisement
  • June 26, 2017 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अक्सर वायरस आने की वजह से कार्ड खराब या करप्ट होने के साथ-साथ डेटा डिलीट भी हो जाता है, ऐसे में डेटा रिकवर करना मुश्किल होता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मेमोरी कार्ड को घर पर ही ठीक कर सकेंगे.
 
कंप्यूटर से करें कनेक्ट
 
अगर आपके पास कार्ड रीडर नहीं है तो मार्केट से खरीद लाएं, उसके बाद मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगाएं. कार्ड लगाने के बाद रीडर को कंप्यूटर से कनेक्ट करें. कनेक्ट होने के बाद मेमोरी कार्ड पर राइट क्लिक कर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें. प्रॉपर्टीज पर क्लिक करने के बाद आपको फॉरमेट ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा जिसका नाम सिस्टम फैट होगा.
 
ऐसा करने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, इस बात का ध्यान रखें कि क्विक फॉरमेट ऑप्शन को चेक न करें. अब अपने कार्ड को चेक करें कि वह काम कर रहा है या नहीं.
 
ये है दूसरा तरीका
 
कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद ctrl+R दबाने के साथ ही RUN कमांड को ओपन करें, ऐसा करने के बाद CMD टाइप करें. सीमडी टाइप करने के बाद अपने मेमोरी कार्ड का नाम डालें जैसे की वह जिस भी ड्राइव में है जैसे L टाइप करने के बाद एंटर दबाएं.
 
अब फॉरमेट L टाइप करने के बाद एंटर करें. ऐसा करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें YES और NO के दो विकल्प दिखाई देंगे. YES पर क्लिक करें. मेमोरी कार्ड फॉरमेट हो जाएगा जिसके बाद आपका कार्ड सही तरीके से काम करना शुरू कर देगा.

Tags

Advertisement