नई दिल्ली: फेसबुक ने अपने भारतीय यूजर्स के प्रोफाइल फोटो के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बुधवार को एक नए टूल ‘फोटो गार्ड’ की घोषणा की है. इस टूल के बाद से अब किसी भी यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर को शेयर और डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. फेसबुक की प्रॉड्कट मैनेजर आरती सोमान ने फोटो गार्ड को लॉन्च करने की घोषणा की.
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस टूल का उपयोग केवल भारतीय ही सकते हैं वो भी केवल एंड्रॉएड यूजर्स . फोटो गार्ड की खासियत है कि इसे एक्टिव करने के बाद कोई भी दूसरा यूजर आपकी प्रोफाइल फोटो को न तो डाउनलोड कर सकता है और ना ही उसे शेयर या फिर मैसेज में फॉरवर्ड कर सकता है. साथ में जो यूजर्स आपकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं वे अब प्रोफाइल पिक्चर में किसी को टैग भी नहीं कर पाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं कोई भी यूजर्स आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता.
ऐसे एक्टिव करें इस टूल को
इस टूल को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें पहला ये है कि आप जैसे पी अपनी न्यूज फीड को रिफ्रेश करोगे आपको प्रोफाइल पिक्चर प्रोटेक्ट करने का नोटिफिकेशन दिखेगा. जिसके बाद Turn on Profile Picture Guard के ऑप्शन पर टैप करें. टैप करते ही फेसबुक इस टूल के बारे में बताएगा.
उसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद प्रोफाइल पर नीला बॉर्डर सिंबल दिखेगा. जिसे Save पर टैप करते ही ये टूल एक्टिव हो जाएगा. जबकि इसका दूसरा तरीका ये है कि आप अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें. उसके बाद टर्न ऑन प्रोफाइल पिक्चर गार्ड पर टैप कर इसे सेव कर दें.