Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब कलाई में बंधी स्मार्ट वॉच से कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर

अब कलाई में बंधी स्मार्ट वॉच से कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर

दिल्ली मेट्रो ने ऑस्ट्रियन कंपनी LAKS के बनाई गई घड़ियों को पेमेंट गेट पर उपयोग के लिए अनुमति दे दी है

Advertisement
  • June 22, 2017 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की यात्रा आसान बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने सिस्टम में कुछ नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद कलाई में बंधी स्मार्ट वॉच से ही मेट्रो गेट पर पेमेंट कर यात्रा कर सकते हैं.  इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने ऑस्ट्रियन कंपनी LAKS की बनाई गई घड़ियों को पेमेंट गेट पर उपयोग के लिए अनुमति दे दी है.
 
इस घड़ी का नाम है Watch2Pay. इस घड़ी के अंदर एक सिम कार्ड लगाया जाएगा. इस सिम बेस्ट घड़ी को मेट्रो कार्ड की तरह काउंटर से या किसी भी रिचार्ज प्वाइंट्स से रिचार्ज किया जा सकता है.
 
 
डीएमआरसी के बयान के मुताबिक मेट्रो में एंट्री लेने के लिए केवल इस घड़ी को स्टेशन पर मौजूद ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) के स्क्रीन पर टच करना होगा और आपको सफर कर सकते हो. मेट्रो से निकलते समय भी यही तरीका अपनाना पड़ेगा. इस घड़ी को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस नई व्यवस्था को कब से लागू किया जाएगा. 
 
 
जब चाहे तक बदल सकते हैं घड़ी
इस घड़ी के अंदर एक सिम कार्ड लगाया जाएगा, जिसका एक नंबर भी होगा. यात्री जब चाहे इस सिम कार्ड को निकाल कर उसको ऐसी ही दूसरी घड़ी में लगा सकता है. मतलब आप एक सिम कार्ड को अलग-अलग घड़ियों में इस्तेमाल कर सकते हो. बार-बार नया सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं होगी. इससे पहले साल 2015 में इस कंपनी ने हैदराबाद मेट्रो में पेमेंट की सुविधा के लिए करार किया था.
 

Tags

Advertisement