Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ईद के मौके पर BSNL ने पेश किए दो खास ऑफर्स, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

ईद के मौके पर BSNL ने पेश किए दो खास ऑफर्स, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

ईद के मौके को ओर भी खास बनाने के लिए टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने दो नए टॉकटाइम ऑफर पेश किए हैं.

Advertisement
  • June 22, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ईद के मौके को ओर भी खास बनाने के लिए टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने दो नए टॉकटाइम ऑफर पेश किए हैं. 786 और 599 रुपए का कॉम्बो वाउचर पेश किया है.
 
786 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए वॉयस कॉल्स के साथ 90 दिनों तक हर दिन 3GB डेटा मिलेगा. 599 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 786 रुपए का टॉकटाइम जिसमें से 507 रुपए का बैलेंस मेन अकाउंट और 279 रुपए का बैलेंस डेडीकेटेड अकाउंट में आएगा, इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी. इसी के साथ इसमें 10 ऑन नेट लोकल एसएमएस भी मिलेंगे.
 
 
ये ऑफर केवल 30 जून तक ही उपलब्ध है. बीएसएनएल अपने 60, 110, 210 और 290 रुपए के टॉपअप वाउचर्स पर भी एक्सट्रा टॉकटाइम दे रही है. गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने 444 रुपए का एक प्लान लॉन्च किया था जिसमें ग्राहकों को 1 रुपए से भी कम कीमत पर 1GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान के अंर्तगत ग्राहकों को 444 रुपए में 360GB डेटा मिलेगा.
 

Tags

Advertisement