आपके FB के प्रोफाइल को कौन करता है विजिट, इस तरह से करें पता

फेसबुक आज के टाइम में हमारी लाइफस्टाइल का ही एक पार्ट है. फेसबुक के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ पाते हैं. लेकिन फेसबुक पर ऐसा कोई ट्रिक नहीं है जिससे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लास्ट विजिट किसने किया इसका पता कर सकें.

Advertisement
आपके FB के प्रोफाइल को कौन करता है विजिट, इस तरह से करें पता

Admin

  • June 21, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः फेसबुक आज के टाइम में हमारी लाइफस्टाइल का ही एक पार्ट है. फेसबुक के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ पाते हैं. लेकिन फेसबुक पर ऐसा कोई ट्रिक नहीं है जिससे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लास्ट विजिट किसने किया इसका पता कर सकें.
 
जी हां ऐसा संभव हो पाया है इसके लिए आपको कुछ भी डाउनलोड नहीं करना होगा. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. क्योंकि फेसबुक आपको अलग से कुछ नहीं बताने वाला कि आपकी प्रोफाइल किसने विजिट किया है.
 
आपको सबसे पहले ट्रिक Chrome Extention डाउनलोड करना होगा. सबसे पहले अपने प्रोफाइल में ये देखने के लिए आपको गूगल क्रोम पर जाकर Right में तीन डॉट दिखेंगे उनपर क्लिक करें.- अब Settings में जाएं.
 
 
इसके बाद लेफ्ट में दिख रहे एक्सटेंशन में जाकर Get More Extension में जाएं. इसके बाद यहां Flatbook सर्च करें और इसे क्रोम में Add कर दें. इसका ऑप्शन Right में दिखेगा, अब ये डाउनलोड हो जाएगा.
 
 
Flatbook एक्सटेंशन क्रोम में ऐड हो चुका है. अब अपना फेसबुक अकाउंट रिफ्रेश कीजिए, आपको एक नई थीम मिलेगी. अब आपको प्रोफाइल विजिटर का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें उन लोगों के नाम होंगे जिन्होंने आपके फेसबुक पेज पर विजिट किया है 

Tags

Advertisement