Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आज लॉन्च होगा OnePlus 5 स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आज लॉन्च होगा OnePlus 5 स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस आज अपना बेहतरीन स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च करने जा रही है. काफी समय से ग्राहक इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement
  • June 20, 2017 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस आज अपना बेहतरीन स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च करने जा रही है. काफी समय से ग्राहक इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे.
 
आज आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. आज ये फोन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को 22 जून को मुंबई में एक इंवेट के दौरान लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन की लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसके फीचर्स पर डालें एक नजर.  
 
 
One Plus 5 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट प्रोसेसर के साथ इसमें 6और8GB रैम दी गई होगी.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64 और 128 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट सपोर्ट करता होगा.
 
बता दें कि कंपनी का मौजूदा वन प्लस 3T फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपए है तो वन प्लस की कीमत इससे ज्यादा होगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की कीमत 35 से 40 हजार रुपए के बीच होगी. ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ लगाया गया है. 

Tags

Advertisement