नई दिल्ली : आप भी अगर जीएसटी लागू होने से पहले नया स्मार्टफोन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया था. भारत में इससे पहले कंपनी ने Moto C को लॉन्च किया था और आज इसका अपग्रेड वर्जन Moto C प्लस लॉन्च करेगी. आप भी अगर महंगा फोन खरीदना नहीं चाहते तो ये दोनों स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
Moto C Plus के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(720*1280) दी गई होगी.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3GHz MediaTek MT6737 क्वॉड-कोर Cortex-A53 प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम दी गई होगी.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता होगा.
इस स्मार्टफोन को मैटेलिक चेरी, पर्ल व्हाइट, फाइन गोल्ड और स्टारी ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि भारत में इस फोन की कीमत 8 से 10 हजार रुपए के बीच हो सकती है.