नई दिल्ली : रिलायंस जियो के बाद से सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है.
बीएसएनएल ने 444 रुपए में चौका ऑफर प्लान की पेशकश की है, इस प्लान के अंर्तगत यूजर्स को प्रतिदिन 4GB डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 90 दिन है. ये ऑफर 3G ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.
आप इस प्लान की लागत निकालते हैं तो 1GB 3G डेटा की कीमत 1रुपए से भी कम होगी. बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबिलिटी डायरेक्टर ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सस्ती और अच्छी सेवा देने की प्रतिबद्ध हैं. कंपनी का दावा है कि यह देशभर में किसी कंपनी द्वारा प्रतिदिन डाटा सीमा की सबसे बड़ी पेशकश है.