Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. आप भी अगर नए फोन को खरदीने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये दोनों फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

Advertisement
  • June 15, 2017 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. आप भी अगर नए फोन को खरदीने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये दोनों फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
 
गैलेक्सी जे सीरिज के दो नए स्मार्टफोन- गैलेक्सी J7 प्रो और गेलेक्सी J7 मैक्स को दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी J7 प्रो की कीमत 20,900 और गैलेक्सी J7 मैक्स की कीमत 17,900 रुपए तय की गई है. J7 प्रो आपको जुलाई से मिलना शुरू होगा और J7 मैक्स की बिक्री 20 जून से शुरू होगी.
 
 
Galaxy J7 Max के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.7 इंच की फुल एचडी(1080*1920) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.6 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 32GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.
 
 
Galaxy J7 Pro के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी(1080*1920) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.6 GHz ऑक्टा कोर Exynos SoC प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3600mAh की बैटरी दी गई है.

Tags

Advertisement