झूठी खबरों पर नकेल कसने के लिए वीचैट का ये नया फीचर्स यूजरों को अफवाहों से करेगा आगाह
नई दिल्ली: चीन की फेमस इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वीचैट ने नया फीचर्स जारी किया है, जिसकी सहायता से फेक खबरों की पहचान करेगा. वीचैट का यह मिनी प्रोग्राम है जिसे इसी साल सिर्फ चीन के प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया था.
असल में वीचैट का यह मिनी प्रोग्राम है जिसमें चीन के लोग मैसेज भेजने, मोबाईल पेमेंट, किराए पर साइकिल लेने और खाना मंगाने में करते हैं. ये फीचर्स यूजर्स को बताएगा कि इस खबर की सच्चाई कितनी है. इस फीचर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये फेक खबरों की पहचान तो करेगा ही साथ में उस खबर को चीन के सेंसर्स, पुलिस या मीडिया के अधिकारी के पास भी सेंड कर देग.
ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है कि लैपटॉप में बने इस छेद का इस्तेमाल किसलिए होता है !
इसके बाद अधिकारी अगर उस खबर को फर्जी पाते हैं तो वे यूजर्स को सूचित करेंगे. ये प्रोग्राम एक सोशल गेम की तरह भी काम करेगा. जो यूजर्स को ये बताता है कि उन्होंने अफवाहों वाली कितनी न्यूज पढ़ी. साथ में उसकी भी सूचना यूजर्स को देगा जिसे दोस्त शेयर करते हैं लेकिन बाद में वो खबर गलत पाई जाती है तो इसकी भी सूचना यूजर्स को देगा.