Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बेहतरीन फीचर्स से लैस है Moto का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

बेहतरीन फीचर्स से लैस है Moto का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर लंबे समय से नया फोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए ओएक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Advertisement
  • June 8, 2017 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर लंबे समय से नया फोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए ओएक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
मोटो z2 प्ले को मोटो मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है. लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी ने जियो यूजर्स को फ्री 100जीबी 4G फ्री डेटा दे रही है. इसी के साथ कंपनी कुछ मोटो मोड्स पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप भी अगर इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज से 14 जून तक इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं. 15 जून से इस फोन की सेल शुरू की जाएगी.
 
 
बता दें कि इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इस साल के अंत तक भारत में नए मोटो मोड्स सेल के लिए उपलब्ध होंगे. आप इस फोन को बजाज फाइनैंस और होमक्रेडिट फाइनैंस कंपनियां इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रही हैं.बता दें कि इस फोन की कीमत 27,999 रुपए तय की गई है.
 
Moto Z2 Play के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी(1080*1920) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. 
 

Tags

Advertisement