नई दिल्ली : गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की सर्च इंजन कंपनी बिंग आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है.
अब कंपनी अपने यूजर्स को बिंग के इस्तेमाल करने पर पैसे भी देगी. यूजर्स में बिंग की लोकप्रिय करने और गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिवॉर्ड प्रोग्राम की शुरुआत की है. आप जब भी इस सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करेंगे तो इसके बदले में आपको माइक्रोसॉफ्ट प्वाइंट्स दिए जाएंगे जिससे पैसों में बदला जा सकता है.
रिवॉर्ड पाने के लिए यूजर्स को अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से बिंग में लॉगइन करना होगा. इतना ही नहीं, अगर यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर ऐज यूज करेंगे तो प्वॉइंट्स डबल हो जाएंगे. यानी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्राउजर को भी एक पुश दिया है.
एक बार सर्च पर कितने प्वाइंट्स मिलेंगे जानें
एक बार सर्च करने पर यूजर्स को तीन प्वाइंट्स दिए जाएंगे लेकिन अगर अपने इन प्वाइंट्स को डबल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट एज के जरिए बिंच सर्च करना होगा. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्राउजर को लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है.
आप अगर एक दिन में बिंग ब्राउजर पर 10 चीजें सर्च करते हैं तो इसके लिए आपको 60 प्वाइंट्स दिए जाएंगे, ये लेवल 1यूर्जस के लिए होगा. पहले लेवल से प्रमोट होकर दूसरे लेवल तक जाने के लिए आपको एक माह के भीतर 500 प्वाइंट्स करने होंगे. लेवल 2 पर आने के बाद आपको हर दिन 150 प्वाइंट्स दिए जाएंगे.