नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना एक बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किया है, आप भी अगर मोटो लवर हैं तो ये फोन यकीनन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
मोटो सी के फीचर्स पर अगर नजर डालें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है, फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है.
इस स्मार्टफोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नवीनतम 7.0 नॉगट वर्जन को सपोर्ट करता है.एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 2,350mAh की बैटरी दी गई है.
यूजर्स को लुभाने में छूट सकता है पिछे
हर कोई यूजर अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट लगाता है लेकिन इस फोन में इस सुविधा का न होना इस स्मार्टफोन को रैस में पीछे कर सकता है, क्योंकि इस प्राइस रेंज में शाओमी फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन्स पेश करता है. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,299 रुपए तय की है.