नई दिल्ली : बड़े भाई का ड्रीम प्रोजेक्ट छोटे भाई अनिल अंबानी के लिए मुसीबत बन गया है, जियो के आने से एक ओर जहां इंटरनेट यूजर्स के फायदा हो रहा है तो वहीं दूसरी और आरकॉम को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.
जियो के आने से सिर्फ आरकॉम ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब हो गई है.एक या दो नहीं बल्कि 10 भारतीय बैंकों के लोन को नहीं लौटा पाने में नाकाम रही अनिल अंबानी की कंपनी को पिछले तिमाही में 966 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, गौरतलब है कि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 90 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
अब अनिल अंबानी की कंपनी के सामने दो ही रास्ते बचे हैं, पहला को ये है कि वह कंपनी को किसी वायरलेस टेलिकॉम सर्विस या इसकी टॉवर यूनिट के हाथों बेच दे. दूसरा रास्ते ये है कि जियो के साथ रिलायंस टेलीकॉम मर्ज हो जाए. पिछले साल अनिल ने कहा था कि हम दोनों भाई अपने पिता धीरूभाई अंबानी के सपनों को साकार करने में लगे हैं.
भले ही पारिवारिक स्तर पर दोनों भाईयों के बीच सबकुछ ठीक हो लेकिन बिजनेस के मामले में मुकेश अंबानी अभी भी अपने भाई को अपना प्रतिस्पर्धी के रूप में देखते हैं, इसी कारण आज आरकॉम आज ऐसी स्थिति में पहुंच गया है.