नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आने वाले 2 सालों में देश के सभी नागरिकों के लिए सैटेलाइफ फोन सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राकृतिक आपदा के हालात में जब मोबाइल सेवाएं बंद हो जाती हैं तो बीएसएनएल की ये सेवा जारी रहेगी.
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन को आवेदन किया गया है. इस प्रक्रिया को पूरा होने में वक्त लगेगा. आने वाले दो सालों के भीतर ही चरणबद्ध तरीके से देश में लोगों को सैटेलाइट फोन सेवा उपलब्ध कराए जा सकेंगे.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सैटेलाइफ फोन सेवा देश के हर क्षेत्र में काम करेगी. वहीं हवाई उड़ानों और जहाजों में भी इसकी सेवा में कोई बाधा नहीं आएगी. ये धरती से 35700 किलोमीटर ऊपर उपग्रहों के जरिए सिग्नल पर निर्भर होंगे.
बता दें कि बीएसएनएल ने सैटेलाइट फोन सेवा की शुरुआत इन्मारसैट सेवा के जरिए की है. फिलहाल यह सेवा सरकारी एजेंसियों को मिली है और बाद में देश के नागरिकों तक चरणबद्ध तरीके से इसे मुहैया कराया जाएगा. इस सेवा से ज्यादा फायदा उन क्षेत्रों के लोगों को होगा जहां फिलहाल कोई नेटवर्क नहीं है.