Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart ने शुरू की ‘समर शॉपिंड डे’ सेल, IPhone पर 17000 का बंपर डिस्काउंट

Flipkart ने शुरू की ‘समर शॉपिंड डे’ सेल, IPhone पर 17000 का बंपर डिस्काउंट

आपने भी अगर शॉपिंग लिस्ट तैयार कर रखी है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर समर शॉपिंग डे की शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement
  • May 29, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आपने भी अगर शॉपिंग लिस्ट तैयार कर रखी है तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर समर शॉपिंग डे की शुरुआत हो चुकी है.
 
समर शॉपिंग डे की ये सेल आज से शुरू हुई है और 31 मई तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, पेन ड्राइव, राउटर, फिटबैंड और स्मार्टवाच जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा. इसी के साथ लैपटॉप, कैमरा, टीवी और स्पीकर जैसे प्रोडक्ट्स पर शानदार एक्सचेंजच ऑफर दिया जा रहा है.
 
ये हैं बेस्ट ऑर्फस 
 
एसी खरीदने पर 30 फीसदी, स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, जोर्डानो वॉचेज और प्रीमियम बैग्स पर कम-से-कम 75 प्रतिशत की छूट, एप्पल वॉच सीरीज पर 2 से 14 फीसदी और सोनी टीवी पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी बेहतरीन ऑफर चल रहा है जिसके तहत DSLR कैमरों पर 20 फीसदी का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
 
कैशबैक ऑफर्स
 
फ्लिपकार्ट से सामान खरदीने पर अगर आप फोन पे से भुगतान करते हैं तो ग्राहकों को 25 फीसदी का कैशबैक भी दिया जाएगा. इस महीने लगी सेल में फोन पे के ग्राहकों में 30 गुना की वृद्धि देखी गई है. अगर आपके पास सिटी बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर भी मिलेगा.
 
Huawei P9 
 
हुआवे P9 पर 10 हजार के बंपर डिस्काउंट के साथ ही 15 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन की असल कीमत 39,999 रुपए है लेकिन सेल में इसे 29,999 में खरीदा जा सकता है. 
 
Lenovo K5 Note
 
लेनोवो के 5 नोट(4GB+64GB) पर 2 हजार का फ्लैट डिस्काउंट के साथ 9500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इस फोन की असल कीमत 12499 रुपए है लेकिन सेल में आप इस स्मार्टफोन को 10499 रुपए में खरीद सकते हैं. 
 
Lenovo K6 Power
 
लेनोवो के 6 पावर (3GB+32GB) पर 1 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है साथ ही 8500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. आप इस स्मार्टफोन तो 8999 रुपए में खरीद सकते हैं.
 
Samsung Galaxy On Nxt
 
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्सट (3GB+64GB) की कीमत 17999 रुपए है लेकिन सेल में इस फोन पर 3 हजार की छूट मिल रही है जिसके बाद अब आप इस फोन को सिर्फ 14999 रुपए में खरीद सकते हैं.
 
IPhone 6S Plus
 
एप्पल लवर्स के ये सेल काफी बेहतरीन साबित होगी क्योंकि आईफोन 6एस प्लस(32GB) पर 17 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की असल कीमत 56,999 रुपए है लेकिन आप इस सेल में इस फोन को 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
 
 

Tags

Advertisement