अल्काटेल ने लॉन्च किया Go Flip फोन, जानें फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी अल्काटेल ने हाल ही में ग्राहकों की पुरानी यादे ताजा करने के लिए एक गो फ्लिप फोन को लॉन्च किया है.

Advertisement
अल्काटेल ने लॉन्च किया Go Flip फोन, जानें फीचर्स

Admin

  • May 29, 2017 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी अल्काटेल ने हाल ही में ग्राहकों की पुरानी यादे ताजा करने के लिए एक गो फ्लिप फोन को लॉन्च किया है.
 
इस फोन को खरीदने के साथ ही ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर भी लेकर आई है और वो ये है कि आप इस फोन को महज 3 डॉलर (लगभग 194 रुपए) का डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. फोन को खरीदते समय ग्राहकों को 24 महीने यानी की दो साल का कॉन्ट्रेक्ट भी करना होगा. 
 
Alcatel Go Flip के फीचर्स पर डाले एक नजर
 
1) इस फीचर फोन मे 2.8 इंच की स्क्रीन(320*240) दी गई होगी.
 
2) फोन की स्पीड की बात करें तो इसमें 1.1 Ghz का डुअलकोर प्रोसेसर के साथ 521MB रैम दी गई है.
 
3) इस फोन में 2GB की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी जिससे ग्राहक मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते हैं.
 
4) खास बात ये है कि ये फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है. 
 
5) फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
 
6) बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 1350 mAh की बैटरी दी गई होगी.
 
 
बता दें कि इस फोन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत 75 डॉलर (लगभग 4800 रुपए) तय की गई है. कंपनी के अनुसार, इस फोन को पूरा चार्ज करने के बाद ये 6.5 घंटे का टॉक टाइम और 11 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगा.

Tags

Advertisement