नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में मोटो G5 को लॉन्च किया है, अब इसके अगले वर्जन को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं.
मोटो जी 5 के लॉन्च होने के बाद इस हैंडसेट को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाना वाला स्मार्टफोन बना. इसके अगले वर्जन के फीचर्स को जानने के लिए ग्राहकों में काफी उत्सुकता है. Moto G5S Plus के कुछ जानकारियां सामने आई है. लीक हुई खबरों के अनुसार, ये स्मार्टफोन मेटल बॉडी का बना होगा साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जाएगा. गौरतलब है कि G5 Plus में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है.
इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है, जहां तक फोटोग्राफी के लिए कैमरे की बात करें तो इसमें ड्युअल सैटअप रियर कैमरा भी दिया जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नवीनतम वर्जन 7.1.1 को सपोर्ट करेगा. फोन की स्पीड के लिए इसमें 4GB रैम भी दी जा सकती है. बता दें कि इसके अलावा मोटो एक्स 4 की भी जानकारी सामने है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 3D ग्लास और एक स्मार्टकैम दिया जा सकता है.
जहां तक बात की जाए मोटो एक्स 4 (Motox4) के फीचर्स की तो इसमें 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.