नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता Samsung ने गैलेक्सी S8 के बाद अब गैलेक्सी फील लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी फील में फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट पैनल पर होम बटन में इंटिग्रेटेड है. फोन की खास बात ये है कि इसमें धूल और पानी से बचाव की क्षमता है और इसे IP6X रेटिंग मिली है.
प्री-बुकिंग लिस्टिंग के कारण इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं. एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करने वाला Samsung Galaxy Feel स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है. 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में 3GB रैम दी गई है.
कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एनएफसी और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 दिए गए हैं.
बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी फील का वजन 149 ग्राम है. साथ ही फोन में 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है. जिसको लेकर 170 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा बैटरी क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
वहीं स्मार्टफोन में ग्लास बैक के साथ मेटल के किनारे दिए गए हैं और किनारे पर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं. इसके अलावा दायें तरफ किनारे पर पावर बटन दिया गया है. फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है. दोनों को फोन के निचले हिस्से पर जगह दी गई है.
कीमत
बता दें कि अभी कंपनी ने ये स्मार्टफोन जापान में लॉन्च किया है. जहां इसकी बिक्री जल्द शुरू होगी. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. ग्राहक इसे व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे.