नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया फैबलेट लॉन्च किया है. अगर नया स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो ये फैबलेट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
ये फैबलेट Mi Max का अपग्रेड वर्जन है. कंपनी ने चीन में एक इंवेट के दौरान Mi Max 2 को लॉन्च किया है. गौरतलब है कि कंपनी ने 2 महीने के अंदर ही Mi Max के 1.5 मिलियन वेरिएंट बिक गए थे. ऐसे में इस फोन की भी लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Xiaomi Mi Max 2 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 6.44 इंच की एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर पेश किया जा सकता है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ पेश हो सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 5349mAh की बैटरी दी गई होगी.
बता दें कि 4जी रैम वाले मॉडल की कीमत 1499 युआन (लगभग 14 हजार) रुपए और 6 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 1699 युआन (लगभग 15,900) रुपए तय की गई है.